हम हो न हो ये गुलशन रहेगा

“हम हो न हो ये गुलशन रहेगा “।…..

पाठ ऐसा शिस्क्षकों ने पढ़ाया ही था

अंतिम लेख किसी  मासूम ने लिखा था,

पांच साल का हुआ था न जाने को जी चाहता था

माँ ने भेजा था उसको ,कहाँ जी मानता था

फिर भी यहि सोचके दिल को तसल्ली  दी थी

स्कूल को गया है नहीं जंग  कहीं है लड़ने

वहीँ कहीं यही सोच लेके के नन्हा खुश हो रहा  था ,

या फिर किसी बिल्डिंग का करूँगा नव निर्माण।

टीचर बनुगा ,पायलट बनूँगा या पिता की तरह जवान ,

सरहद पे लड़ मिटूंगा  बनुगा पाकिस्तान की शान ,

था उन मासूमों का  मुसल्लम ईमान।।

किसे मालूम वह शब्द आखिरी  शब्द होंगे

जो बच गये  वह ज़नाज़ों के मेलों में शामिल होंगे

दूध सरकार ने पिलाया उन सांपों को करने खुद का कल्याण

आज आस्तीन पे लौटें हैं वही बनके हैवान।।

उन मासूमों को कतल करने वालों क्या पाया है तुमने

हे खुदा के घर जाना ज़रा तो तहफीक करते।।

रूह कांपती है घिनौना  मंज़र को देखके,

आंसू नहीं थमते रोये हम फफक फफक के,

उन माओं के उजड़े हुए घरोंदे देख के मन यूँ रो रहे ह

जिन्हे हो  तुम दुश्मन समझते रोनें को तुम्हे वही कंधे दे रहे हैं

अब तो सम्भालो और जागो  न वह तालिबानी

न कोई  धर्म जानते हैं नहीं कोई इमांन न धर्म मानते हैं

जो कोई इंसान ऐसा हो तो उसे हम हैवान मानते हैं

जल्लाद मानते हैं , शैतान मानते हैं

उन्हें इंसान मानना ही गुनाह मानते हैं  । …’निवेदिता’

9 responses to “हम हो न हो ये गुलशन रहेगा”

  1. बेहद उमदा।

    Like

    1. Thanku , very kind of you . You are too patient genuinely taking pain in reading all … Hatsoff I couldn’t have . Now leaving frm offc will get bck a lil latr excuse me for the delay in reading all your words of support . Thanku once again

      Liked by 1 person

      1. At your convenience please. Nah it’s entirely my pleasure, enjoying reading your work.

        Liked by 1 person

  2. सत्य वचन ☺😁

    Like

  3. Poems in Hindi touch my heart, as this one did 🙂

    Liked by 1 person

    1. Thanku Alok glad you liked . Though I am not so good at it but somehow I can express myself better in Hindi 🙂

      Liked by 1 person

      1. I love Hindi, it makes our expressions better!

        Liked by 1 person

  4. Beautifully woven words…Nice:-)

    Liked by 1 person

Leave a reply to bhaatdal Cancel reply